सहकारी समितियों में खाद नदारद प्राइवेट दुकानदारों की चाँदी
करछना/प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग न्यूज़), ब्लॉक करछना में सहकारिता विभाग की ओर से संचालित अधिकांश साधन सहकारी समितियों में इन दिनों यूरिया उर्वरक का टोटा बरकरार रहने से समितियों की गोदामे खाली पड़ी हुई है। जिससे स्थानीय किसान लोग यूरिया उर्वरक के लिए हलाकान हैं।
जबकि इन दिनों धान की फसलों में यूरिया उर्वरक के छिड़काव की सख्त आवश्यकता है । किसानों के मुताबिक समय से छिड़काव न होनें पर इसका प्रतिकूल असर पैदावार पर भी पड़ेगा।वही समितियों में यूरिया उर्वरक का अभाव होनें से किसान लोग प्राइवेट दुकानों से गुणवत्ता विहीन व ऊँचे दामों में यूरिया उर्वरक खरीदनें के लिए मजबूर हैं।
साधन सहकारी समिति पथरहिया के सचिव भगवत प्रसाद पाण्डेय व साधन सहकारी समिति रोकड़ी के सचिव शिव नायक सिंह ने बताया कि समितियों में खाद इन दिनों नहीं है । समितियों से खाद नदारद रहने से प्राइवेट दुकानदारों की इन दिनों चाँदी भी कट रही है।
वहीं कृषि विभाग की अनदेखी के प्रति लोगों में नाराजगी भी जाहिर है । लोगों ने सहकारिता विभाग समेत कृषि विभाग के जिम्मेदार उच्चाधिकारियों से समितियों में शीघ्र खाद उपलब्ध कराए जाने की मांग की है।
किसानों के मुताबिक भीरपुर बाजार समेत भडेवरा बाजार वीरपुर बसही डीहा हर्रई रोकड़ी बराँव कौवा बरदहा घटवा आदि बाजारों में निजी दुकानदारों की ओर से काफी ऊंचे दामों में यूरिया खाद की बिक्री की जा रही है । जिससे किसान लोग आर्थिक तंगी के भी शिकार हो रहे हैं ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें