प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नहीं किया गया ध्वजारोहण

 


लालापुर/ प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग न्यूज़), 15 अगस्त को लालापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ध्वजारोहण नहीं किया गया।शनिवार को हर जगह ध्वजारोहण किया गया लेकिन लालापुर स्वास्थ्य केंद्र में फार्मासिस्ट दिनेश कुमार सिंह न तो ध्वजारोहण किया और नही किसी को करने दिया।


इस संबंध में वार्ड बाय सांवरे लाल शुक्ला ने बताया कि फार्मासिस्ट दिनेश कुमार सिंह मना किया था कि तुम चतुर्थ क्लास के कर्मचारी हो इसलिए तुम ध्वजारोहण नहीं करना इसलिए अस्पताल में न तो डॉक्टर है और न ही फार्मासिस्ट मौजूद थे।


इसलिए ध्वजारोहण नहीं किया गया।इस संबंध अधीक्षक डॉ०शैलेंद्र सिंह ने कहा कि अगर स्वास्थ्य केंद्र में ध्वजारोहण नहीं किया गया तो यह गलत है,इसकी जांच की जाएगी।


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न