बारिश के कहर ने गरीब परिवार को किया बेघर
लालापुर/प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग न्यूज़): लालापुर क्षेत्र के ओझापट्टी (मानपुर) में बारिश ने ऐसा कहर बरपाया की एक गरीब परिवार घर से बेघर हो गया।
जानकारी के अनुसार इंद्रपाल पुत्र रामकिशोर निवासी ओझापट्टी का बुधवार को भारी बारिश की चलते मकान गिर गया जिससे गरीब परिवार बेघर हो गया। इंद्रपाल व उसकी पत्नी अपने दो बेटा और दो बेटियों के साथ बिना घर के खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है।
लॉकडाउन व कोरोना वायरस महामारी के चलते गरीब परिवारों का बुरा हाल है, शासन प्रशासन के तरफ से कोई भी मदद नही मिल रही है।
इंद्रपाल ने बताया कि लॉक डाउन के चलते कोई काम धाम भी नही मिल रहा है, परिवार का पालन पोषण करने में दिक्कत होती है, किसी तरह गुजारा हो रहा था कि बारिश के कारण घर भी गिर गया ।
अब तो वही हाल है "रहने को घर नही सारा जहाँ हमारा"।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें