ट्विटर पर पीएम मोदी का जलवा बरकरार , फ़ॉलो करने वालो पहुँची की संख्या 6 करोड़ के पार
नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता माइक्रो- ब्लागिंग साइट ट्विटर पर लगातार बढ़ती जा रही है उनके फॉलोअर्स की संख्या बढ़कर छह करोड़ पर पहुंच गई है मोदी जनवरी 2009 में ट्विटर से जुड़े हैं प्रधानमंत्री के ट्विटर हैंडल के अनुसार, उनके फॉलोअर्स की संख्या छह करोड़ पर पहुंच गई है।
सितंबर 19 में ट्विटर पर मोदी के फॉलोअर्स की संख्या पांच करोड़ थी मोदी के मंत्रिमंडल में अहम स्थान रखने वाले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के ट्विटर पर दो करोड 16 लाख फॉलोअर हैं।
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष शाह मई 2013 में ट्विटर से जुड़े हैं अप्रैल 2013 से ट्विटर पर सक्रिय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के एक करोड 78 लाख फॉलोअर्स हैं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल में वायनाड से सांसद राहुल गांधी के ट्विटर फॉलोअर्स एक करोड़ 52 लाख हैं गांधी अप्रैल 2015 में इससे जुड़े हैं।
हालांकि उनकी मां और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के ट्विटर फॉलोअर्स की संख्या बहुत कम यानी लाखों में है ट्विटर फॉलोअर्स के लिहाज से अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के 12.9 करोड़ फॉलोअर हैं।
सितंबर 19 में यह संख्या 10.8 करोड थी।
ट्विटर पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फॉलोअर्स की संख्या में पिछले साल सितंबर के 6 करोड़ 41 लाख की तुलना में यह बढ़कर 8.37 करोड पर पहुंच गई है सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के ट्विटर पर फॉलोअर्स सितंबर 19 के तीन करोड़ 84 लाख से बढ़कर चार करोड 34 लाख हो गए हैं।
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जो सितंबर 15 से ट्विटर पर सक्रिय हैं उनके फॉलोअर्स एक करोड़ पांच लाख हैं ट्विटर पर निरंतर सक्रिय रहने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक करोड 99 लाख फॉलोअर्स हैं अन्ना आंदोलन के बाद आम आदमी पार्टी का गठन करने वाले केजरीवाल नवंबर से ट्विटर पर सक्रिय हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें