स्वतंत्र प्रयाग के प्रधान संपादक का केक काटकर मनाया गया 48वा जन्मदिन

 


इछौरा/प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग) आज स्वतंत्र प्रयाग मीडिया ग्रुप के एडिटर इन चीफ श्री राजेश भगवत शुक्ल का 48वा जन्म दिन बड़े हर्षो उल्लास के साथ दसरथ नगर इछौरा में मनाया गया।


 परिवार के सदस्यों तथा शुभचिंतको ने लड्डू तथा केक खिला कर दीर्घायु होने की कामना किया। स्वतंत्र प्रयाग हिंदी दैनिक/हिंदी साप्ताहिक तथा यस पी यन न्यूज़ वेब पोर्टल न्यूज़ चैनल के संपादक राजेश भगवत शुक्ला का जन्मदिन दसरथ नगर इछौरा पैतृक गांव में आज बड़े ही हर्सोल्लास के साथ मनाया गया।


प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष कोरोना के चलते मित्रो शुभचिंतको से दूर रह कर परिवार के सदस्यों ने शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये जन्मदिन मनाया  मित्रो तथा शुभचिंतको तथा मीडिया जगत के लोगो ने आशीर्वाद देकर दीर्घायु होने की कामना किया। 


संपादक श्री शुक्ला ने सभी बड़ो को प्रणाम तथा छोटो को दिल से प्यार भरा स्नेह अपने संदेश में दिया है उन्होंने सभी बधाई देने वाले मित्रो का दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न