पैमाइश के बिना लौटी राजस्व की टीम,ग्रामीणों में आक्रोश
शंकरगढ़/प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग), शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के गोबरा हेबार में एक जमीन की पैमाइश करने गई राजस्व टीम जमीन की पैमाइश नहीं कर सकी जिससे लोगों में आक्रोश है।
बता दें कि राम चन्द्र त्रिपाठी निवासी गोबारा हेेबार की एक जमीन पर गाँव के कुछ दबंग लोगों के द्वारा जेसीबी मशीन से खोदाई कर मेड़ बांध दिया जिसका विरोध करने पर दबंग ब्यक्तियों ने गाली गलौज करने लगे जिसकी शिकायत 112 डायल पर की गई पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ और उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया।
जिस पर तहसील से राजस्व टीम का गठन कर लेखपाल मुन्नी लाल, कानूनगो प्राची केसरवानी तथा थाने से हल्का इंचार्ज उपनिरीक्षक कशिम खान को जमीन की पैमाइश के लिए भेजा गया परंतु पैमाइश करने गई टीम वहां पहुंच कर विपक्षीगण वार्तालाप कर वापस लौट आई।
हल्का इंचार्ज कासिम खान द्वारा बार बार बताया गया कि पैमाइश नहीं हुई तो विवाद बढ़ सकता है परन्तु राजस्व की टीम को कोई फर्क नहीं पड़ा। राम चन्द्र त्रिपाठी का कहना है कि लेखपाल और कानूनगो की भूमिका संदिग्ध है जिस कारण उन लोगों ने पैमाइश नहीं की।
कारण जो भी हो लेकिन मौके पर जाने के बाद भी पैमाइश करने पहुंची राजस्व टीम ने पैमाइश नहीं की जिससे पीड़ित काफी परेशान है और उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें