महापौर अभिलाषा गुप्ता ने वन महोत्सव में किया वृक्षारोपण,बाँटे मास्क व साबुन


प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग), अभिलाषा गुप्ता नंदी महापौर नगर निगम प्रयागराज द्वारा भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित वन महोत्सव वृक्षारोपण कार्यक्रम में शुक्रवार को मुट्ठीगंज मंडल में वार्ड दरियाबाद भाग-2 रोटरी पार्क (निकट डॉक्टर पांडे चौराहा) में कई स्थानों पर विभिन्न प्रकार के लगाये तथा उसके बाद मीरापुर सब्जी मंडी एवम आसपास के क्षेत्रों में महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी के नेतृत्व में मॉस्क एवं सैनिटाइजेशन के लिए साबुन का वितरण किया गया।


तथा दुकानदार व्यापारी से यह निवेदन किया गया कि वह लोग जो डायरेक्ट पब्लिक के संपर्क में है कृपया वह मास्क लगाए रहे।


तथा शासन एवं प्रशासन के लोग भी पब्लिक को मास्क लगाने के लिए जागरूक करें एवं सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष तौर पर पालन करे।


इस अवसर पर पार्षद पूजा कक्कड़, पार्षद साहिल अरोरा,महानगर उपाध्यक्ष अनिल केसरवानी,झल्लर,मीरापुर मंडल अध्यक्ष, रणविजय सिंह,मुट्ठीगंज मंडल अध्यक्ष किशोरीलाल जयसवाल, महामंत्री अजय अग्रहरी,


महामंत्री गया निषाद,नीरज टंडन जितेंद्र बजरंगी,मंडल उपाध्यक्ष संजय कुशवाहा,मंडल मंत्री योगेंद्र कुशवाहा,मनोज गुप्ता,अंचल मालवीय विवेक शुक्ला एडवोकेट सुनील धुपर उपाध्यक्ष विजय कृष्ण मेहता,सोनू सिंह,सुनील टंडन,सेक्टर अध्यक्ष सत्येंद्र शर्मा,राहुल भाटिया,निशिकांत श्रीवास्तव, अभय सिंह,पंकज सोनकर आदि उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न