कोरोना के संक्रमण में आने से वृद्धा की मौत ,क्षेत्र में दहशत का माहौल


लालापुर/प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग), लालापुर क्षेत्र के कचरा गांव निवासी राजकुमारी पति राम लखन तिवारी 60 वर्ष कोरोनावायरस के चपेट में आने से इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई।


मौत की खबर से इलाके में भय व्याप्त है स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम मृतक के घर के दर्जनों लोगों को जांच के लिए शहर भेज दिया है। और उनके घर को सैनिटाइज करके सील कर दिया गया है बताया जाता है कि 2 दिन पूर्व वह अपने बेटे के यहां लालापुर में रुद्राभिषेक में आई हुई थी। उनके बेटे का लालापुर में मेडिकल स्टोर की दुकान है आज 20 वर्ष से यही रहकर वह व्यापार कर रहे हैं।


रुद्राभिषेक में आने के बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ जाने से जिला अस्पताल को सूचना दी गई जिस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन्हें लेकर जिला अस्पताल गई जहां उनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया जिसमें कोरोनावायरस के लक्षण पाए गए उनका इलाज चल रहा था।



इलाज के दौरान ही सोमवार को 8:30 बजे उनकी मृत्यु हो गई। लोगों द्वारा बताया जाता है कि कई वर्षों से हृदय रोग से वृद्ध महिला पीड़ित थी जिनका इलाज शहर के निजी अस्पताल में चल रहा था। घर वालों का मानना है कि इन्हीं कारणों से उनकी हृदय गति रुक गई जिससे उनकी मौत हो गई।


इधर जब कोरोनावायरस संक्रमण से महिला की मौत की सूचना गांव पहुंची तो हड़कंप मच गया सूचना होते ही स्थानीय प्रशासन के साथ कचरा गांव स्वास्थ्य विभाग की टीम सोमवार के दिन पहुंच गई टीम ने घर को सील करने के बाद दर्जनभर परिजनों को येतियातन जांच हेतु एसआरएन भेज दिया गया है । कोरोनावायरस के संक्रमण से वृद्ध महिला की मौत हो जाने से गांव में हड़कंप मचा हुआ है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न