किच्छा का लाल लद्दाख में शहीद , क्षेत्र में शोक की लहर
रुद्रपुर(उत्तराखंड), (स्वतंत्र प्रयाग)उत्तराखंड का एक और सेना का जवान भारत मां की रक्षा में शहीद हो गया है. उधमसिंह नगर जिले के किच्छा इलाके के गौरीकला गांव के देव बहादुर सिंह थापा के वीरगति की सूचना आते ही पूरा इलाका गम में डूब गया देव बहादुर इन दिनों लेह-लद्दाख में तैनात था।
विधायक राजेश शुक्ला सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने शहीद के घर पहुंच परिजनों से मुलाकात की विधायक ने कहा कि देव बहादुर की शहादत पर पूरे देश को नाज है शहीद की पार्थिव देह के रविवार देररात यहां पहुंचने की संभावना है गौरीकला गांव निवासी 24 वर्षीय देव बहादुर थापा 2016 में भारतीय सेना में भर्ती हुआ था।
उसकी तैनाती लद्दाख में थी शनिवार रात्रि बनबसा सेना कैम्प ने देव बहादुर के शहीद होने की सूचना दी यह सूचना मिलते ही शहीद के परिवार में मातम छा गया शहीद का बड़ा भाई भी सेना में है उसकी तैनाती ग्वालियर में है भाई के शहीद होने की जानकारी मिलने पर वह रविवार सुबह किच्छा पहुंच गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें