होलागढ़ में सामुहिक हत्याकांड का हुआ खुलासा,पाँच आरोपी हुए गिरफ्तार
होलागढ़/ प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग), 2-3 जुलाई के मध्य रात्रि में थाना क्षेत्र होलागढ़ के ग्राम शुक्ल का पूरा बरईहरख में डॉ० विमलेश पांडेय उर्फ लल्लन पांडेय व उनके परिवारजनों सहित चार लोगों की सामूहिक हत्या कर दी गयी थी, एवं घर मे लूटपाट की गई थी तथा उनकी पत्नी रचना पांडेय को बुरी तरह मार पीटकर घायल कर दिया गया था।
जिसके संबंध में थाना होलागढ़ में मु०अ०सं० 136/20 धारा 302/394/457 भा०द०सं० बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था ।घटना के अनावरण हेतु पुलिस द्वारा विभिन्न टीमों का गठन किया गया था,जिसके क्रम में गुरुवार की रात में थाना नवाबगंज थाना होलागढ़ व क्राइम ब्रांच गंगापार व यमुनापार के सयुंक्त टीम द्वारा उक्त घटना का खुलासा करते हुए घटना को कारित करने वाले छेमार गैंग के पांच व्यक्तियों जिनका नाम क्रमशः
1. शारिक पुत्र रफ़ीक़ 2. शाहरुख पुत्र अलीजान 3. डाबर पुत्र अशरफ 4. वारिस खान पुत्र ज़फर खान 5. फरमान पुत्र आलमदीन निवासीगण भुड़िया,थाना पटवारी, ज़िला रामपुर को थाना क्षेत्र होलागढ़ के रामपुर खास बाग से गुरुवार की रात्रि 11 बजे गिरफ्तार किया गया एवं घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद चापड़, एक कुल्हाड़ी व दो चाकू बरामद किया गया।
तथा उक्त व्यक्तियों के पास से लूटी हुई संपत्ति का 8900 रुपये भी बरामद किया गया है। उक्त घटना को अंजाम देने वाले इस गैंग का मुख्य सरगना मोबीन पुत्र आलमदीन निवासी सैदपुर थाना विशौली जनपद बदायूं जो पचास हजार का इनामिया भी है तथा बदायूं पुलिस द्वारा मुठभेड़ में 14 जुलाई को गिरफ्तार किया गया है।
इसके अलावा मृतक विमलेश पांडेय के घर से लूटी हुई मोबाइल से छेड़छाड़ कर साक्ष्य मिटाने के आरोप में सुरेंद्र यादव पुत्र मातादीन यादव निवासी लाल का पूरा थाना होलागढ़ को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें