गोरखपुर, महाराजगंज व बस्ती में बाईपास/रिंग रोड/फ्लाई ओवर के चालू कार्यों हेतु 4 करोड़ की धनराशि की गयी आवंटित


लखनऊ,(स्वतंत्र प्रयाग), उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निदेशों के क्रम में जनपद गोरखपुर, महाराजगंज व बस्ती शहरों के बाईपास/रिंग रोड/फ्लाई ओवर के चालू कार्यों हेतु 4 करोड़ की धनराशि उ0प्र0 शासन द्वारा अवमुक्त की गयी है।


इसमें जनपद गोरखपुर में कस्बा संग्रामपुर (उनवल) बाईपास सड़क के चालू निर्माण कार्य के लिये 2 करोड़, जनपद महाराजगंज में ठूठीवारी (राजाबारी लघु सेतु) से महेशपुर-इण्डो-नेपाल बार्डर बाईपास मार्ग के लिये 1 करोड़ तथा जनपद बस्ती में रा0मा0-28 से पाॅलीटेक्निक होते हुये एल0डी0 मार्ग से गौरा चैराहे तक चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य के लिये 1 करोड़ की धनराशि आवंटित की गयी है।


 इन परियोजनाओं की स्वीकृत लागत 98 करोड़ 39 लाख 62 हजार है, जिसके सापेक्ष अब तक 62 करोड़ 53 लाख 86 हजार का आवंटन किया जा चुका है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उ0प्र0 शासन लोक निर्माण अनुभाग-11 द्वारा जारी किया जा चुका है।


जारी शासनादेश में प्रमुख अभियन्ता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष, लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया है कि आवंटित धनराशि का उपयोग शीघ्रातिशीघ्र किया जाना सुनिश्चित किया जाय तथा कार्य सम्पादन के अनुरूप उपयोगिता प्रमाण-पत्र/कार्यों के सम्परीक्षित लेखा दिनांक 30 अप्रैल 2021 तक शासन को उपलब्ध करा दिया जाय।


उपमुख्यमंत्री ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह आवंटित धनराशि के व्यय के बारें में जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें।


 


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न