एक पेड़ लगाकर कोरोना जैसी महामारी को नष्ट करेंगे:दुकानजी
प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग), बरसात के मौसम को देखते हुये प्रयागराज नगर निगम के सामाजिक कार्यकर्ता स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर अपने पर्यावरण परिधान पहनकर घूम घूम कर लोगों को जागरूक करतें हुयें कह रहे है कोरोना जैसे महामारी के अलावा अनेको बिमारी से बचने के लिए एक पेड़ अवश्य लगाये, जिससे हम आप आने वाली पिढी को शुद्ध वायू प्रदूषण मुक्त दे पाये।
इसके लिये आज से संकल्प ले की हम शादी व्याह,पार्टी, समारोह, और अपने साथ अपने बच्चों के जन्मदिन पर फूलों के गुलदस्ता, बुके के जगह अपने माता-पिता पुरखों के नाम से एक पौधा भेट करेगे।
जिससे हम पर्यावरण को बचाने के साथ उससे मिलने वाली प्रदूषण मुक्त शुद्ध वायू , हवा प्राप्त कर सके जो होने वाली अनेकों बिमारी के साथ लोगों को होने वाली सांस की बिमारी मे सहायक सिद्ध होगी तभी जाकर हम अपने शरीर को स्वस्थ बना पायेंगे।
आज हम आधुनिक चकाचौंध में पेड काट काट कर वहां बड़े बड़े अपार्टमेंट, बिल्डिंग बना रहे है जिससे हमे शुद्ध हवा न मिलने के कारण अनको नयी नयी बिमारी से ग्रसित हो रहे है अब हम जो भी पेड़ लगायेगे जो हमे भरपूर शुद्ध आक्सीजन दे ईसके लिये नीम,पीपल,बरगद के अलावा जडी, बुटी,औषधि का ही लगाएंगे।
और अपने जिवन को बचायेंगे और जो हमारे जमीन को बंजर बना रही कभी न नष्ट होने वाली पॉलीथिन को अपने जीवन से समाप्त करेगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें