दबंगो ने पाट दिया सरकारी नाली, गांव में रास्ते मे बहता है गंदा पानी

 


लालापुर/प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग), जहां एक तरफ केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार पैसा पानी की तरह बहाकर गांव में नाली खड़ंजा का निर्माण कराकर गांव में स्वक्षता अभियान चला रही है।


 वही दूसरी तरफ ग्राम सभा गोइसरा के मजरा इछौरा में दबंगो द्वारा नाली को पाट लिया गया है जिससे गांव का लोगो के घरों का गंदा पानी सड़क पर बहता है जिससे ग्रामीणों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 


इस मामले की शिकायत ग्रामीणों ने कई बार किया यहां तक कि इस नाली पाटने की शिकायत मुख्यमंत्री के हेल्पलाइन पर किया गया।


 किन्तु शिकायत स्थानीय पुलिस के पास की गई पुलिस आई कह कर चली गयी कि नाली जो पाट दिए हो खोल दे किन्तु आज तक नही खुली।


 गांव के दबंगो ने नाली तो पाट लिया अगर इसकी शिकायत कोई गांव का ब्यक्ति करता भी है तो ये दबंग थाने के एक सिपाही की धौस दे कर शिकायत करने वाले को भी परेशान करने की बात करते है।


 इन दबंगो का लालापुर थाने के एक सिपाही से संत गांठ है जो सिपाही है वह थाने का कारखास बताया जाता है इससे ये भी साफ जाहिर होता है कि बार बार शिकायत के बावजूद भी नाली नही खुल पाई इससे साफ पता चलता है कि उक्त सिपाही की कृपा पर दबंग नाली नही खोल रहे हैग्रामीणो ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज से दबंग लोगो के खिलाफ कार्यवाई कर उक्त पुलिस जो दबंगों का साथ दे रहा है।


 उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जोरदार मांग किया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न