बारा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी शातिर वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर भेजा जेल


 


SSP अभिषेक दीक्षित के निर्देश पर बारा थाना प्रभारी जयप्रकाश शाही द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई वांछित अपराधियों पर कसा जा रहा है शिकंजा,  


बारा/प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग), प्रयागराजवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक यमुनापार चक्रेश मिश्रा के मार्गदर्शन में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बारा पुलिस द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई मु0अ0सं0 152/2020 से वांछित अपराधी श्याम बाबू पुत्र धीरज कुमार बिन्द ग्राम सभा पिपरावं को बारा थाना प्रभारी जयप्रकाश शाही अपनी पुलिस टीम के साथ घेराबंदी करके ललाई तिराहे के पास से शातिर अपराधी को किए गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें बलात्कार की घटना फरार चले रहे शातिर अपराधी की तलाश की जा रही थी जिसे आज बारा पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न