अश्वनी ने बताया,क्यो कभी नही कर पाये ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग को टेस्ट में आउट
नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग),ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग लिजेडी क्रिकेटर है।उन्होंने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को लगातार दो विश्व कप का खिताब जितवाये, रिकी पोंटिंग ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान है।
पोंटिंग ने अपने कैरियर में 27,483 रन बनाए। इनमे उन्होंने कुल 71 शतक और 146 अर्धशतक ठोके, पोंटिंग ने 324 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी की जिसमे सबसे ज्यादा 220 में उन्हें जीत मिली। इस लिस्ट में दूसरा नाम महेंद्र सिंह धोनी का है,धोनी ने 324 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी की जिसमे 178 मैचों में जीत दिलाई।
पोंटिंग ने कई गेंदबाजो को परेशान किया है, इनमे से एक भारतीय स्पिनर रविचंद्र अश्विन भी है, जो कभी पोंटिंग को आउट नही कर पाए।
दिसम्बर 2011 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारत चार टेस्ट मैचों की सीरीज करियर के अंतिम पड़ाव पर थे।उन्होंने पूरी सीरीज में अश्विन को अच्छी तरह खेला और कभी उन्हें अपनी विकेट नही लेने दी।उस सीरीज में पोंटिंग ने अश्विन की 256 खेली और 148 रन बनाये।
दुर्भाग्य से दुनियाभर के क्रिकेट फैन्स इस मुकाबलों का आनंद उठाया, लेकिन इससे पहले कभी दर्शको ने पोंटिंग को अश्विन की सबसे ज्यादा गेंदे खेलते हुए नही देखा था।तो क्या यह मान लिया जाय कि पोंटिंग अश्विन के लिये सबसे कठिन बल्लेबाज थे?
पाकिस्तानी पत्रकार मजहर अरशद ने यू ट्यूब चैनल पर जब यही सवाल अश्विन से पूछा तो उनका जवाब था कि मुझे लगता है कि सैम्पल साइज बहुत छोटा है ।मुझे लगता है कि मैंने पोंटिंग के खिलाफ बहुत कम गेंदबाजी की।
एडिलेड टेस्ट मैच में उनकी दो बार कैच ड्राप हुई।सिडनी में पोंटिंग ने कुछ रन बनाए, मेलबर्न में मैंने उनके खिलाफ बहुत कम गेंदबाजी की।उस समय मैं नया था और पोंटिंग महान बल्लेबाज है।
"अश्विन ने कहा," मुझे अच्छा लगता है जब मुझे कोई इस तरह खेलता है। मैं समय के साथ उन्हें काउंट करता हु। जब आप अच्छा करते है तो आप सीखते है, और जब आप अच्छा नही करते है तो आप और ज्यादा सीखते है।"उन्होंने कहाँ, की " मेरे लिए पोंटिंग हमेशा एक अच्छे बल्लेबाज रहेंगे "। मैंने पूरी दुनिया मे उनसे अच्छा बल्लेबाज नही देखा, जिसे गेंदबाजी करना इतना मुश्किल हो।
लेकिन आपके अच्छे और बुरे दिन होते है।यदि कोई आपको अच्छी तरह खेलता है तो आप बहुत कुछ सीखते है।रविंचन्द्र अश्विन ने भारत के लिये अब तक 71 टेस्ट मैचों में 2.84 की इकॉनमी के साथ 365 विकेट ली है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें