शानिवार रात युवक को मारी गोली रविवार देर शाम इलाज के समय हुई मौत

 


नहाते समय युवक को मारी गई गोली


लालापुर/प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग), लालापुर थाना क्षेत्र के लालापुर गांव में शनिवार को लड्डू उर्फ अनिल पाण्डेय पुत्र ऊधौ प्रसाद पाण्डेय को पड़ोस के ही हैप्पी उर्फ अमन भार्गव पुत्र जादूगर ज्ञानेंद्र भार्गव ने शाम को 8:45 बजे अनिल पाण्डेय को नहाते समय गोली मार कर फरार हो गया।


गोली लगते ही अनिल पाण्डेय उर्फ लड्डू जमीन में गिरकर तड़पने लगा,जिसकी सूचना ग्रामीणों ने लालापुर थाने में दी,मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने घायल लड्डू उर्फ अनिल पाण्डेय को इलाज के लिए जिला अस्पताल प्रयागराज भेज दिया जहाँ प्राइवेट हास्पिटल आदर्श में भर्ती कराया गया।लड्डू पाण्डेय के घरवालों ने लालापुर थाने में पांच आदमियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।


गोली मारने वाला हैप्पी उर्फ अमन भार्गव,जादूगर ज्ञानेंद्र भार्गव, छोटा भाई नमन भार्गव तथा दो चचेरे भाई बृजेश तिवारी व राजू तिवारी के खिलाफ लालापुर थाने में नामजद किया है।लालापुर पुलिस देर रात दर्जनों संदिग्ध लोगों से पूंछतांछ किया है।


ग्रामीणों के अनुसार लड्डू उर्फ अनिल पाण्डेय अपने घर के पास स्थित कुआं में शाम को नहा रहा था कि पड़ोस के ही हैप्पी उर्फ अमन भार्गव ने आकर पीछे से लड्डू को पिस्टल से दो गोली मारी जो एक पेट मे लगी तथा दूसरी कंधे में लगी,गोली की आवाज सुनकर अगल बगल के लोग घटना स्थल की ओर दौड़े तो देखा कि लड्डू खून से लथपथ पड़ा हुआ है।


जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल प्रयागराज ले गए,जहां इलाज के दौरान रविवार शाम को लड्डू उर्फ अनिल पाण्डेय की मौत हो गई।जिसमे चार भाइयों में दूसरे नम्बर का था और उसके दो बच्चे हैं एक लड़का आठ साल का है दूसरी लड़की पांच साल की है ग्रामीणों ने बताया कि हैप्पी उर्फ अमन भार्गव अपराधिक व्यक्ति है तथा शराब बहुत ज्यादा पिता है, हैप्पी उर्फ अमन भार्गव अक्सर मारपीट करता रहता है कई बार इसके खिलाफ लालापुर थाने में मारपीट व झगड़ा का मुकदमा लिखवाया गया है, हैप्पी अपनी पत्नी से भी शराब पीकर मारपीट करता रहता था पत्नी से तलाक भी हो गया हैं।


 


अमन उर्फ हैप्पी से अनिल पाण्डेय का गाँव के ट्रांसफार्मर के चांदा को लेकर विवाद हुआ था और जान से मरने को कहा उसके बाद से अमन उर्फ हैप्पी गाँव छोड़ कर बाहर रहने लगा था कुछ महीने पहले लॉकडउन के पहले आया और गाँव के बाहर रामजानकी कुटी के पहाड़ के पास अपने कुछ साथी के साथ रहता था और मरने के फिराक में था शानिवार रात को घटना को अंजाम दिया। 


मृतक ने पांच लोगों का मारने के पहले नाम लिया जिसमे लालापुर पुलिस घटना के बाद मौके पर बृजेश त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया दर्जनों को पूछ ताछ के लिए उठाया गया है कौन कब किस समय किससे मिलता था और अवैध कट्टा कब किसके यहाँ रखता था ये सब के लिए तवादतोड़ छापेमारी की जा रही है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न