प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फार्मासिस्ट की दबंगई
लालापुर/प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग) लालापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालापुर में फार्मासिस्ट दिनेश सिंह की दबंगई से ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि न तो स्वास्थ्य केंद्र समय से खुलता है और न ही कोई दवा मिल पाती है।
फार्मासिस्ट दिनेश सिंह किसी भी मरीज से सीधे मुँह बात तक नही करता है,लालापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मनमानी करते हुए जब मन हुआ अस्पताल खोला जब चाहा बंद कर दिया, जिससे अस्पताल आने जाने वाले मरीजों को भारी दिक्कत हो रही है।108 एम्बुलेंस के कर्मचारी काफी दिनों से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालापुर में रहते हैं।
हाल ही में एम्बुलेंस के जो पहले वाले कर्मचारी थे उन्हें बाहर भेज दिया गया और लालापुर में नए एम्बुलेंस कर्मियों को भेज दिया गया, ये बात फार्मासिस्ट दिनेश सिंह को रास नहीं आई क्योंकि पहले वाले एम्बुलेंस कर्मियों से दिनेश सिंह की खूब जमती थी।
सोमवार को जब 108 के नए एम्बुलेंस कर्मचारी रात 09 बजे अस्पताल पहुंचे तो फार्मासिस्ट ने उन्हें अस्पताल में घुसने ही नही दिया,जिससे परेशान होकर एम्बुलेंस कर्मियों ने बगल में ही रात गुजारी।
मंगलवार को इस संबंध में जब अधीक्षक डॉ०शैलेंद्र सिंह से बात की गई तो बड़े मुश्किल में 108 के कर्मचारियों को अस्पताल में रहने के लिए जगह मिली,तब जाकर एम्बुलेंस कर्मियों ने 24 घण्टे बाद नहा धोकर फ्रेस हुए और भोजन पानी किया।फार्मासिस्ट दिनेश सिंह की आये दिन दबंगई होती रहती है कभी मरीजों के साथ तो कभी किसी और के साथ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें