लोहगरा में गैस सिलेंडर लीकेज से लगी आग,एक महिला की मौत

 


बारा,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग), बारा तहसील क्षेत्र के लोहगरा गांव के एक घर में तिलकोत्सव कार्यक्रम के लिए खाना बनाते समय गैस लीकेज की वजह से आग लग गई।


जिससे एक वृद्ध महिला की मौके पर मौत हो गई व अन्य पांच हलवाईयो ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई, जानकारी के अनुसार आज लोहगरा के एक घर में तिलकोत्सव कार्यक्रम के लिए सुबह खाना बनाने के लिए शंकरगढ़ के सुनीता देवी पत्नी दीनानाथ निवासी सिंधी टोला गुड़िया तालाब की रहने वाली अन्य हलवाईयों के साथ गई थी।


जहां खाना बनाते समय लापरवाही के कारण गैस की पाइप लीकेज की वजह से आग लग गई आग की लपटें इतनी तेज थी कि मौके पर ही सुनीता देवी की आग से झुलस कर मौत हो गई।


इसकी जानकारी जब घरवालों को हुई तो वह बालू मिट्टी डालकर किसी तरह आग पर पाया काबू परंतु जैसे ही मृतका के लड़के बालेंद्र को इस घटना की जानकारी हुई वह शंकरगढ़ से भागकर घटनास्थल पर पहुंचे और जब अपनी मां को इस हाल में देखकर वह हलवाईयों के ऊपर लगाया आरोप । कहा इनकी लापरवाही से लगी आग फिलहाल बारा थाना प्रभारी द्वारा मृतिका को पोस्टमार्टम के लिए प्रयागराज रेफर कर दिया गया ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न