लालापुर क्षेत्र में टिड्डिदलो का दोबारा हमला
लालापुर/प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग), उत्तर प्रदेश में टिड्डिदल का आतंक खत्म नही हो रहा है बल्कि बढ़ता ही जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रो में भी टिड्डिदलो का आतंक जोरो के साथ बढ़ रहा है, इन टिड्डिदलो को आसमान में भारी तादाद में उड़ते हुए देखा गया है।
प्रशासन ने लोगो को अलर्ट रहने को कहा है, गुरुवार को यमुनापार के बारा तहसील के कई गांव में लालापुर,अमिलिया नौढिया, मझियारी, प्रतापपुर पांडुआ,सेमरी, गोबरा,सोनवै, आदि गांव में टिड्डीदल दोबारा पहुंच गया जहाँ लालापुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने सायरन बजाकर व ग्रामीणों ने शोर मचाकर तथा धुंआ कर टिड्डी दलों को भगाया।
सबसे ज्यादा डर किसानों के मन मे है, क्योकि टिड्डियों के झुंड ने कई क्षेत्रों में किसानों की फसलों को खासा नुकसान पहुँचाया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टिड्डी दलो के खात्मे के लिए टीमो का गठन किया है।
गठित टीमें टिड्डियों की गतिविधियों पर निगरानी रखकर जिलों में सुरक्षतात्मक निर्देश जारी किए है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें