भारत ने चीन के 59 एप किये बन्द ,हेलो टिक टॉक पर प्रतिबंध ये है लिस्ट
नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग)भारत सरकार ने देशभर में चलने वाले चीन के महत्वपूर्ण सभी सोशल मीडिया एप पर प्रतिबंध लगा दिया है, ये सभी एप 29 जून रात 12 बजे से भारत में न तो इन्स्टाल किए जा सकते हैं न ही ये चलेंगे इनकी सूची गृह मंत्रालय ने जारी कर दी है।
भारत सरकार ने कहा कि,
भारत कि आंतरिक सुरक्षा और जानकारियों को ध्यान में रखते हुए हमने विदेशी 59 एप को देश भर में बंद करने का फैसला लिया है ये सभी आईओएस और एंडरोइड प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं लेकिन आज रात के बाद से अब इनका कोई महत्व नहीं रह जाएगा।
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 69 ए सह पठित सूचना प्रौद्योगिकी (प्रासंगिकता और सुरक्षा उपायों को सार्वजनिक रूप से सूचनाओं के अवरोधन के लिए नियम) 2009 के संबंधित प्रावधानों के तहत शक्तियों का आह्वान करते हुए भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरा का हवाला देते हुए इन ऐप्स को ब्लॉक करने का फैसला किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें