बलिया मे खरीद -दरौली घाट पर निर्माणाधीन पक्का पुल के दो पिलर टेढ़े होने के कारणों की जांच हेतु 4 सदस्य कमेटी की गई गठित

 



 


लखनऊ,(स्वतंत्र प्रयाग)उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया उत्तर प्रदेश एवं बिहार को जोड़ने वाले खरीद -दरौली घाट पर निर्माणाधीन पक्का पुल के दो पिलर के टेढ़े होने की सूचना विभिन्न समाचार माध्यमों से प्राप्त हुई ।


इस सेतु का निर्माण उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम द्वारा कराया जा रहा है । पिलर्स के टेढ़े होने के कारणों की तकनीकी जांच एवं कार्यों में की गई लापरवाही के उत्तरदायित्व निर्धारण हेतु मुख्य अभियंता सेतु ,लोक निर्माण विभाग की अध्यक्षता में 4 सदस्य कमेटी का गठन किया गया है ।


जिसमें सुनील कुमार, महाप्रबंधक उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम गोरखपुर , दीपक गोविल ,मुख्य परियोजना प्रबंधक उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम ,वाराणसी , देवेंद्र सिंह मुख्य परियोजना प्रबंधक उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम बरेली को सदस्य नामित किया गया है ।


समिति को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपनी तथ्यात्मक जांच आख्या एक सप्ताह के अंदर शासन को उपलब्ध कराए।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न