योगी ने कहा तबलीगी जमात से उत्तर प्रदेश में कोरोना बढा ,छिपाने के पीछे गलत मानसिकता



लखनऊ,(स्वतंत्र प्रयाग)मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तब्लीगी जमात की भूमिका की निंदा की, जो देश के सबसे बड़े Covid-19 हॉटस्पॉट में से एक के रूप में उभरा है उन्होंने यह भी कहा कि किसी बीमारी को छिपाना निश्चित ही अपराध है।


शनिवार को एक टेवीविजन चैनल से बात करते हुए यूपी के सीएम ने कहा कि बीमारी होना कोई अपराध नहीं है, लेकिन एक संक्रामक बीमारी को छिपाना निश्चित रूप से एक अपराध है और यह अपराध तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों ने किया है सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, हम रामनवमी के दौरान घरों मे रहें, तोपको भी ईद घर मे ही बितानी होगी।


उन्होंने यह भी कहा कि अगर पिछले महीने दिल्ली में जमात मंडली में भाग लेने वालों ने इस बीमारी के बारे में बताया होता, तो राज्य सरकार ने काफी हद तक कोरोना वायरस के प्रकोप को नियंत्रित कर लिया होता  मुख्यमंत्री ने कहा कि 'उनके द्वारा किए गए अपराध' के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी  दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, 13 से 24 मार्च के बीच कम से कम 16,500 लोगों ने निजामुद्दीन में जमात के मुख्यालय में आए थे।


दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने के अनुरोध पर बताया कि दिल्ली के बाहर के लगभग 1,000 लोग सभा के लिए आए थे पिछले चार हफ्तों में पुलिस ने कॉल डिटेल और सभी 16,500 लोगों के स्थानों की जांच की है और पाया है कि वे लगभग 15,000 लोगों के संपर्क में आए थे जबकि कुछ मरकज (केंद्र) में रुके थे, अन्य लोग दिल्ली के विभिन्न स्थानों को छोड़कर चले गए।



तब्लीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद और समूह के छह अन्य पदाधिकारियों को Covid-19 के प्रसार की जांच के लिए इस तरह की सभाओं पर प्रतिबंध के बावजूद मरकज में एक धार्मिक सभा के आयोजन के लिए एक प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) में नामित किया गया है केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, मार्काज़ को कम से कम 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में संक्रमण फैलाया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न