योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने वाले व्यक्ति ने किया, सनसनीखेज खुलासा
लखनऊ (स्वतंत्र प्रयाग न्यूज): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है।
यह है कि जिस 25 वर्षीय आरोपी कामरान को उत्तर प्रदेश पुलिस की एसटीएफ ने मुंबई से पकड़ा उस शख्स ने बताया है कि योगी आदित्यनाथ को धमकी देने के बदले उसे एक करोड़ रुपये मिलने थे। पैसे देने वाले का नाम सामने नहीं आया है। कॉल करने वाले ने कहा है कि जिसे गिरफ्तार किया है, उसे छोड़ दो वरना अंजाम भुगतना पड़ेगा।
इस मामले में आरोपी सैयद वहाब (20) को गिरफ्तार किया गया है। नासिक पुलिस सैयद वहाब से पूछताछ कर रही है।नासिक एंटी टेररिस्ट स्कॉड (एटीएस)के पुलिस निरीक्षक महादेव वाघमोड़े ने बताया कि सैयद वहाब ने पुलिस को बताया कि उसने यूपी पुलिस को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी।
इस मामले में नासिक एटीएस सैयद वहाब को यूपी एटीएस को सौपने वाला है। दरअसल यूपी पुलिस के 112 मुख्यालय में गुरुवार देर रात लगभग साढ़े बारह एक वॉट्सऐप मैसेज आया था। यह मैसेज यहां के सोशल मीडिया डेस्क के नंबर 7570000100 पर आया था।
मेसेज में लिखा था, सीएम योगी को मैं बम से मारने वाला हूं। (एक खास समुदाय का नाम लिखा) की जान का दुश्मन है वो। मैसेज आने के बाद उच्चाधिकारियों को इसी सूचना दी गई। इसके बाद गोमती नगर थाने में धारा 505 (1) बी, 506 और 507 के तहत केस दर्ज किया गया था।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें