यमुना में अवैध खनन की सूचना पर लिखा गया मुकदमा , प्रधान तथा ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियो से किया था शिकायत
लालापुर/प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग) लालापुर क्षेत्र के मझियारी तरहार में यमुना नदी पर बने टापू पर अवैध खनन की शिकायत प्रधान सहित ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से की तो रविवार को खनन विभाग व राजस्व विभाग की टीम के साथ लालापुर पुलिस यमुना नदी में बने टापू पर पहुंची।
खनन निरीक्षक राजेश कुमार व सर्वेयर ने बतायाबा की खनन क्षेत्र का लोकेशन जीपीएस लिया से गया।
एक मीटर गहराई में कुल 946 घनमीटर यमुना बालू की खुदाई की गयी है जो प्रयागराज क्षेत्र के खंड में है।
प्रयागराज की सीमा से सटे कौशाम्बी के पट्टेधारक इंद्रासन मोर्या द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर कराया प्रतीत होता पाया गया, अधिकारियों की शिकायत पर पट्टेधारक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें