(W. H. O):की चेतावनी लॉक डाउन हटाया तो होगी और भयंकर स्थिति

   हेल्थ डेक्स ,(स्वतंत्र प्रयाग )विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने  दी चेतावनी  कि ,अगर लॉकडाउन को जल्द ही हटाया जाता है ,तो दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी ,की दूसरी लहर को देखा जा सकता है। 


डब्ल्यूएचओ के अधिकारी नमाइक रयान ,ने सोमवार को एक ब्रीफिंग में बताया है की ,दुनिया  महामारी ,के पहली लहर के बीच में है, यह बीमारी अभी भी खत्म नहीं हुई है, देशों को इस बारे में जागरूक होने की आवश्यकता है ,क्योंकि यह बीमारी किसी भी समय बढ़ सकती है,
उन्होंने कहा कि दूसरी लहर की तैयारी के लिए कई महीने का समय होगा।


 वहीं विशेषज्ञों ने कहा है, कि वैक्सीन के बिना संक्रमण फिर बढ़ जाएगा, क्योंकि इन दिनों सोशल डिस्टैन्सिंग के उपायों में भी ढील दी जा रही है।


दूसरा लहर शुरू होने से पहले बनाना होगा वैक्सीन।


रयान ने कहा, कि जिन देशों में मामले घट रहे हैं, उन्हें इस समय का उपयोग ,करके प्रभावी वैक्सीन बनाने पर काम करना चाहिए, क्योंकि अभी महामारी का दूसरा लहर शुरू नहीं हुआ है,इसके अलावा,  डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक, टेड्रोस एडनॉम ने कहा कि ,कोरोना  वायरस के रोगियों ,पर हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन, (एचसीक्यू) का क्लीनिकल ट्रायल अस्थायी रूप से रोका गया है, जबकि मलेरिया-रोधी दवा के सुरक्षा आंकड़ों की समीक्षा की जा रही है। 


उन्होंने कहा कि लैंसेट मेडिकल जर्नल ,में पिछले सप्ताह प्रकाशित एक पेपर के मद्देनजर, यह रोक लगाई जा रही है।


रिसर्च पेपर में दिखाया गया था कि लोगों को  हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन ,दवा दी जा रही है ,उनकी मौत होने के चांस उन लोगों से ज्यादा हैं, जो यह दवा नहीं ले रहे।


 इसके अलावा इस दवा से हृदय की भी समस्याएं सामने आई हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न