विद्युत विभाग के संविदा कर्मियों ने खम्भे पर चढ़ कर जान देने की दी धमकी


कौशाम्बी,(स्वतंत्र प्रयाग ) कोखराज थाना अन्तर्गत के सैंता पावर हाउस में संविदा कर्मचारी संतोष कुमार ,S/O बसंत लाल ,तनवीर अहमद, व अन्य छह संविदा कर्मी की पिछले दो माह से वेतन रुक जाने के कारण लाइनमैन संतोष कुमार, व अन्य संविदा कर्मी सुबह से ही 11000 बिजली के खम्भे पर चढ़कर बैठ गए  और किसी भी कीमत पर उतरने को तैयार नहीं हो रहे थे।


खम्भे से उतरने को कहे जाने पर ऊपर से कूदने की धमकी देने लगे 
 सूचना  पर  पहुँची  पुलिस व सैंता पावर हाउस के जेई ,व एक्स ई एन मंझनपुर के भी मौके पर पहुँचे।


संविदा कर्मी बार बार यही जिद कर रहे थे कि जब तक चायल विधान सभा के विधायक नहीं  आएंगे तब तक हम नीचे नहीं उतरेंगे, लेकिन जब सभी के समझाने पर संतोष कुमार नीचे उतरा तो, चौकी इंचार्ज मूरतगंज सूबेदार बिंद उसे पुलिस चौकी ले गए।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न