विधान सभा शहर पश्छिमी में जिला कमांडेंट होमगार्ड सहित पूरी टीम को माला पहनाकर किया गया सम्मानित


प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग), विधानसभा शहर पश्चिमी में जिला कमांडेंट होमगार्ड्स अमित कुमार पांडे, निरीक्षक शिवकरण सिंह,निरीक्षक विश्वनाथ राम,उपेंद्र ओझा पंकज शुक्ला एवं समस्त होमगार्ड कर्मचारियों को माला पहनाकर स्वागत कर और फल वितरित किया।
 



कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के द्वारा उपलब्ध करायें गए सैनिटाइजर वितरित करते हुए मंडल अध्यक्ष प्रीतमनगर संजय कुशवाहा,सतीश चंद्र, पवन गुप्ता,राकेश जैन,पार्षद अमरजीत सिंह,ओम प्रकाश गौतम,सचिन केसरवानी, संतोष सिंह,व्यापार मंडल मुंडेरा उपाध्यक्ष संजय मिश्रा शिवाकांत पांडे आदि लोग उपस्थित रहे।
       


मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी ने कोरोना संक्रमण महामारी संकट से निपटने के लिए लॉकडाउन के दौरान घरों में सुरक्षित रहने और बेहद आवश्यक घर बाहर निकलने पर मास्क का सदुपयोग करते हुए धैर्य संयम के साथ सोशल डिस्टेंसिग पालन करते हुए नियमित हाथों को सैनिटीज़र्स करने या साबुन से हाथ धोते रहे।इसी नियमित जीवन में चलन होने से कोरोना परास्त होंगे और प्रयागराज की जनता जीतेगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न