उत्तर प्रदेश में 2487 पॉजिटिव , 698 लोग हुए ठीक , कानपुर आगरा लखनऊ में सबसे ज्यादा मामले
लखनऊ,(स्वतंत्र प्रयाग) प्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है पिछले 24 घंटे में 180 नए मरीज विभिन्न जिलों में बढ़े हैं अब तक प्रदेश में 2499 मामले सामने आए हैं जिसमें 1765 एक्टिव केस हो गए हैं इसमें 1129 लोग तब्लीगी जमात से सम्बंधित हैं अब तक प्रदेश में 43 मौतें हो चुकी हैं।
वहीं आज सेना ने कोरोना वारियर्स डॉक्टरों का सलाम किया हैं रविवार को नासिक से श्रमिकों को लेकर एक स्पेशल ट्रेन सुबह चारबाग स्टेशन पर पहुंची यहां से मजदूरों को रोडवेज की बसों से उन्हें उनके गृह जनपदों में भेज दिया गया।
श्रमिक स्पेशल ट्रेन से नासिक से 21 घंटे के सफ़र के बाद यूपी लौटे 847 प्रवासी मजदूरों का चेहरा खिला हुआ दिखा लॉकडाउन के दौरान फंसे प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए रेलवे ने नासिक से शनिवार सुबह 10:22 मिनट पर यह स्पेशल ट्रेन लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर रविवार सुबह 5:50 मिनट पर पहुंचे।
कुल 17 डिब्बों वाली इस ट्रेन में 847 प्रवासी मजदूर सवार हैं इनमें पांच साल से कम उम्र के 11 बच्चे भी शामिल रहे करीब 42 दिन बाद चारबाग स्टेशन पर कोई यात्री ट्रेन आई हैं आखिरी बार 22 मार्च को यहां ट्रेन आई थी कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ डॉक्टरों ने भी मजबूती से मोर्चा सभाला हुआ है।
इन कोरोना वॉरियर्स का मनोबल बढ़ाने के लिए रविवार सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल युनिवर्सिटी (केजीएमयू) में तथा 10 बजकर 22 मिनट पर पीजीआई (ट्रॉमा सेंटर) पर फूलों की वर्षा की गई वायुसेना के हेलिकॉप्टरों द्वारा 12 बजकर 20 मिनट पर विधानसभा के ऊपर से फ्लाई मार्च भी किया जाएगा।
रविवार को वाराणसी में एक बार फिर सब्जी में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखाई दीं. जिला प्रशासन द्वारा सब्जी मंडी खुलने के समय का निर्धारण किया गया है, लेकिन बावजूद इसके सुबह-सुबह सब्जी मंडी में पै र रखने की भी जगह नही मिल रही है।
उसी में थोक ग्राहक फुटकर ग्रहको के साथ ही वाहन चालक व ट्रॉली चालकों की फजीहत हो रही है कोरोना से अब तक उत्तर-प्रदेश में कुल 43 मौतें हो चुकी है. गाजियाबाद, अमरोहा, बरेली, बस्ती, वाराणसी, बुलन्दशहर, लखनऊ, अलीगढ़, श्रावस्ती व मथुरा में 1-1, फिरोजाबाद में 2, कानपुर में 4, मेरठ में 6, मुरादाबाद में 7 व आगरा में कोरोना से अब तक कुल 14 मौतें हुईं हैं अब तक कोरोना से 2499 पॉजिटिव केस यूपी में हो चुके हैं।
आगरा में 536, लखनऊ में 222, कानपुर नगर में 227, सहारनपुर में 202, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 159, फिरोजाबाद में 137, मेरठ, मुरादाबाद में 113, गाजियाबाद में 68, वाराणसी में 61, बुलन्दशहर में 54, रायबरेली में 44, अलीगढ़ में 41, अमरोहा में 30, बस्ती में 32, हापुड़ में 35, बिजनौर में 34, संतकबीरनगर-शामली में 27-27, रामपुर में 25,
मुजफ्फरनगर में 23, मथुरा में 22, सीतापुर में 20, संभल में 19, बागपत में 17 और बदायूं में 16 मामले सामने आए हैं. वहीं, बहराइच में 14, औरैय्या में 10, एटा में 11, प्रतापगढ़-प्रयागराज-झांसी में 9-9, बरेली, जौनपुर-आजमगढ़ में 8-8, बाँदा-कन्नौज-मैनपुरी-महराजगंज में 7-7,
श्रावस्ती- हाथरस-ग़ाज़ीपुर में 6-6, लखीमपुर खीरी में 4, पीलीभीत-मिर्जापुर-कासगंज-जालौन-गोरखपुर-सुल्तानपुर में 3-3, हरदोई-कौशाम्बी-गोंडा-सिद्धार्थनगर-भदोही-उन्नाव-इटावा-महोबा-देवरिया में दो-दो, शाहजहांपुर- बाराबंकी- मऊ- बलरामपुर-अयोध्या- कानपुर देहात में एक-एक कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें