नोडल अधिकारी ने कम्युनिटी किचेन तथा क्वारेन्टीन सेंटर का किया निरीक्षण

 


प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग)नोडल अधिकारी, प्रयागराज सैमुअल पाल एन0 ने आज मुण्डेरा स्थित नवीन मुण्डेरा मण्डी समिति का निरीक्षण किया गया। 


निरीक्षण के समय मण्डी में साफ-सफाई, सोशल डिस्टेंसिंग एवं बाहर से आने वाले व्यापारियों के थर्मल स्क्रीनिंग के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी। नोडल अधिकारी ने मण्डी समिति में स्वास्थ्य परीक्षण हेतु कार्यवाही कराने के निर्देश दिए। 


तहसील कोरांव एवं तहसील बारा में संचालित कम्युनिटी किचेन का निरीक्षण किया गया। इस कम्युनिटी किचेन में बाहर से आये हुए प्रवासी श्रमिकों/यात्रियों को लंच पैकेट भेजवाने की कार्यवाही की जा रही है। तहसील कोरावं एवं तहसील बारा में संचालित क्वारंटीन सेन्टर का निरीक्षण किया गया।


यहां पर ठहरे हुए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए उनके गृह जनपदों में भेजवाने के लिए कहा गया। तहसील कोरांव में स्थित ग्राम पथरताल में होम क्वारंटीन किये गये लोगों के घरों का निरीक्षण किया गया एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।


तहसील बारा स्थित जे0पी0एस0 महाविद्यालय संचालित ट्रांजिट सेन्टर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में मौके पर किये जा रहे कार्य संतोषजनक पाये गये। साथ ही लोगों को मास्क पहनने, साफ-सफाई एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा गया, जिससे कोरोना वायरस के प्रसार को रोका जा सके।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न