ट्रम्प का सहयोगी कोरोना पॉजिटिव ,अब प्रतिदिन राष्ट्रपति का होगा कोरोना टेस्ट
वाशिंगटन,(स्वतंत्र प्रयाग) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक सहयोगी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया राष्ट्रपति ने बताया कि उनका उस शख्स के साथ काफी कम संपर्क था हालांकि अब वह हर दिन कोविड-19 की जांच कराएंगे ट्रंप ने व्हाइट हाउस के ओवल कार्यालय में पत्रकारों से कहा कि मेरा इस व्यक्ति के साथ बहुत कम निजी संपर्क था मैं जानता हूं कि वह कौन है।
अच्छा व्यक्ति है, लेकिन मेरा उनसे बहुत कम संपर्क था देश के उपराष्ट्रपति माइक पेंस का उनके साथ बहुत कम संपर्क था, लेकिन माइक और मेरी जांच की गई हम दोनों की जांच की गई ट्रंप ने सवालों के जवाब में कहा कि उनकी, उपराष्ट्रपति और व्हाइट हाउस के अन्य कर्मियों की कोरोना वायरस के लिए हर दिन जांच की जाएगी राष्ट्रपति ने कहा कि मैंने अभी जांच कराई।
मैंने कल और आज जांच कराई थी तथा जांच में संक्रमित नहीं पाया गया माइक ने अभी जांच कराई और वह संक्रमित नहीं पाए गए इस बीच, ट्रंप ने कहा कि चीन से दुनियाभर में जानलेवा संक्रामक रोग का फैलना या तो चीन की भयंकर गलती थी या फिर वे इसे रोकने में असमर्थ रहे।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस जहां से यह शुरू हुआ, वहीं इसे रोका जा सकता था यह करना आसान होता, लेकिन कुछ तो हुआ है राष्ट्रपति ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘या तो उन्होंने एक भयंकर गलती की या संभवत: वे इसे रोकने में असमर्थ रहे कोई तो बेवकूफ था उन्होंने इसे नहीं रोका जो कि उन्हें रोकना चाहिए था।
यह बहुत गलत है ” कोरोना वायरस से दुनियाभर में 2,64,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई और 37 लाख लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं अकेले अमेरिका में 76,000 से अधिक लोगों ने जान गंवाई और 12 लाख लोग संक्रमित पाए गए ट्रंप ने बताया कि यह जानलेवा विषाणु 180 से अधिक देशों में फैल गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें