तीसरे लॉकडाउन के शुरू होते ही प्रयागराज में शराब की दुकानों पर नही हो रहा शोसल डिस्टेंसिंग का पालन


 



प्रयागराज, (स्वतंत्र  प्रयाग)  कोरोना जैसी  महामारी  से जहाँ एक तरफ देश की जनता और शाशन प्रसासन बीमारी से बचने के लिए लॉक डाउन जैसे नियमो का पालन कर रही है।


वहीँ तीसरा लॉक डाउन सुरु होते ही,शासन के आदेश के अनुरूप  शराब की दुकानों को खोलने का आदेश दिया गया है,और यह भी कहा गया कि शोशल डिस्टेंन्सिंग का पालन करते हुए 5 से अधिक व्यक्ति दुकान के बाहर न रहे ,और सेनेटाइज़री और मुह पँर मास्क लगा कर सोसल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए शराब की दुकानों पर जाये ।


वही प्रयाग राज के अलोपी बाग़ सहित जिले के अलग अलग  स्थानों पर शराब की दुकानों पर सोशल डिस्टेंन्सिंग और सरकार द्वारा दिए गए आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है।


गौरतलब है कि जहाँ एक तरफ प्रयाग राज के विभन्न अस्पतालों में मरीजो को दिखाने के लिए अस्पतलो के अंदर एक व्यक्ति से ज्यादा प्रवेश पर रोक लगा दिया जा रहा है ।
वही दूसरी तरफ  शराब की दुकानों पर इस तरह से भीड़ का इकठ्ठा होना चिंता का विषय बनता जा रहा  है।


जबकि मरीज की स्थिति चाहे कितनी भी नाज़ुक हो परन्तु अस्पताल के अंदर मरीज के अलावा कोई भी तीमारदार प्रवेश नही कर सकता। वही शराब की दुकानों पर इस तरह भीड़ लगा कर और शाशन प्रशासन के आदेश को अनदेखा करना कहि ना कहीँ चिंता का विषय है, शाशन प्रसासन को इस तरह के कार्य करने वालो पर कठोर कार्यवाई करते हुए नियम और कानून का पालन करवाना चाहिए ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न