स्टॉक मार्केट में तेजी से फिजा बदल रही है: डोनाल्ड ट्रम्प


लॉस एंजेल्स,(स्वतंत्र प्रयाग) राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए कहा है कि वाल स्ट्रीट स्टाक एक्सचेंज में तीनों स्टाक इंडेक्स में तेज़ी इस बात का प्रतीक है कि अमेरिका में सभी राज्यों में बिज़नेस फिर से अपनी पटरी पर लौट रहा है डाव का 25 हज़ार अंकों तक पहुँचना और मार्च के बाद एस एंड पी 500 में एक ही दिन में 3000 अंकों की वृद्धि इसका प्रमाण है।


 


मंगलवार की सायं छह बजे तक कोरोना के 16 लाख 85 हज़ार 800 लोग संक्रमित हुए थे, जबकि एक लाख 504 लोगों की मौत की ख़बरें हैं न्यू यॉर्क में सर्वाधिक 29,241 मौतें हुई हैं यह पहला मौक़ा है, जब मौत के आँकड़ों में कमी आई है इसके बावजूद अमेरिका के कुछ राज्यों- इंडियाना में कोलंबस स्कातिश पर्व रद्द कर दिया गया है मेन में ओथेर्स बुक पर्व रद्द किया गया है


कोरोना संक्रमण के केंद्र बिन्दू रहे न्यू यॉर्क में मंगलवार को दो महीनों के बाद स्टाक एक्सचेंज में चहलपहल रही अक्सर भीड़ भाड़ वाले इस स्टाक एक्सचेंज में लोग फ़ेस मास्क लगाए हुए थे और सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखे हुए थे यह स्टाक एक्सचेंज 23 मार्च से बंद था।


स्टाक एक्सचेंज के नियमों के मुताबिक़ बिल्डिंग में सीमित संख्या में ट्रेडर्स रहेंगे, पब्लिक ट्रांसपोर्ट में आने-जाने से बचेंगे, प्रवेश करने पर उनके मेडिकल परीक्षण में तापमान लिया जाएगा इसके अलावा भवन में आम लोगों के लिए प्रवेश बंद होगा और सभी से प्रवेश करने पर उनके आने जाने तथा कार्य के बारे में एक प्रपत्र भरवाया जाएगा न्यू यॉर्क में वाल स्ट्रीट स्थित स्टाक मार्केट में पहला दिन तेज़ी के साथ आया।


 


डाव जोंस इंडेक्स में 530 अंकों की तेज़ी रही तो एस एंड पी 500 में इंडेक्स में मार्च के बाद पहली बार 3000 अंकों की मज़बूती आई हालाँकि इस सप्ताह 40 लाख और बेरोज़गार होने से बेरोज़गारों की कुल संख्या चार करोड़ तीस लाख हो गई है इसे खरबों डालर की प्रोत्साहन राशि का परिणाम बताया जा रहा है लॉस एंजेल्स, कैलिफ़ोर्निया में मंगलवार से रिटेल स्टोर, चर्च, मंदिर और गुरुद्वारे आदि खोलने के आदेश दिए गए हैं, तो टेक्सास में गवर्नर के आदेशों की अवहेलना करते हुए वाटर पार्क खुल गए हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न