सी बी एस ई बोर्ड के नये चैयरमैन चुने गए मनोज आहूजा, अनिता अग्रवाल हुई बाहर


नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) का नया चेयरमैन मनोज आहूजा को नियुक्त किया गया है  वह अनीता करवाल का स्थान लेंगे  सीबीएसई ने मंगलवार को ट्वीट कर बताया कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के ओडिशा कैडर के 1990 बैच के मनोज आहूजा को सीबीएसई का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है।


इससे पहले, वह लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग  में विशेष निदेशक थे बीते दिनो हुए ट्रान्सफर के दौरान आईएएस अनीता अग्रवाल को हटाया गया था  अप्रैल के अंतिम सप्ताह में नौकरशाही में हुए कई सारे फिर बदलो में सीबीएसई की चेयरमैन अनीता करवाल को शिक्षा एवं साक्षरता के सचिव की जिम्मेदारी दी गई थी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न