पुरानी रंजिश के चलते  दबंगों ने युवक पर किया जानलेवा हमला



प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग) हंडिया कोतवाली के बरौत चौकी के अंतर्गत आने वाले सहिला गांव निवासी दिनेश कुमार गुप्ता पुत्र खजांची लाल गुप्ता के ऊपर पुरानी रंजिश के चलते  गांव के ही दबंगों ने आज  जानलेवा हमला कर दिया  जिससे दिनेश कुमार को गंभीर चोट आ गई  है।


दिनेश कुमार का आरोप है की  आज दिन में 5बजे जब दिनेश कुमार ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहे थे तभी ट्रैक्टर के बगल  वाले खेत के मेड़ के भी जुताई हो गई थी।
तभी विनोद यादव पहुंचे और दिनेश गुप्ता के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। दिनेश किसी तरह जान बचाकर अपने घर को भागा लेकिन दबंग विनोद यादव  दिनेश के घर तक पहुंच गया और उनके साथ मे चार और व्यक्ति अशोक कुमार यादव,पप्पू यादव,जितेन्द्र यादव और बाबा यादव की माँ व पप्पू की माँ ने पहुंचकर दिनेश के परिवार वालो  पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर  दिया । 
जिसमें  दिनेश गुप्ता को पेट,हाथ और सर में गंभीर चोट लग गयी है।दबंगों ने दिनेश की माँ को भी भद्दी भद्दी गालिया और लात और डंडे से पीटा जिससे दिनेश गुप्ता के माँ को भी अंदुरुनी चोटे आयी है।दिनेश को तो पेट और हाथ मे धारदार हथियार से हमला किया गया है। 


पीड़ित जब पुलिस चौकी बरौत गया तो चौकी इंचार्ज अतुल सिंह ने पीड़ित को डांटकर भगा दिया बोले हंडिया कोतवाली जाओ।
पीड़ित जब कोतवाली पहुंचा तो कोतवाल हंडिया ने पीड़ित को ही भद्दी भद्दी गालिया देने लगे और बोले  भाग जाओ नही तो तुमको ही उठाकर थाने में बंद कर  देंगे कोतवाल ने अपने सिपाहियों को फरमान भी सुना दिया कि बंद करो इन को अंदर।
तभी कुछ देर बाद चौकी इंचार्ज बरौत पहुंचे और पीड़ितों के द्वारा लिखा गया तहरीर न लेकर अपने मर्जी की तहरीर लिखवाकर पीड़ित दिनेश गुप्ता को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उपरदहा उपचार के लिए भेज दिया।


कोतवाल हंडिया के द्वारा इस तरह के शब्दों उपयोग तब किया तब जब पत्रकार खुद वहाँ  मौजूद थे उन्होंने पत्रकारों के साथ भी अभद्रता का परिचय दिया और उनके सामने पीड़ित को भद्दी भद्दी गालिया दे रहे थे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न