पुलिस ने गर्भवती महिला को  चलती गाड़ी से दिया धक्का


बाड़मेर,(स्वतंत्र प्रयाग), कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है  इस संकट के काल में पूरा देश पुलिसकर्मियों का कोरोना वॉरियर्स के रूप में सम्मान कर रहा है वहीं एक पुलिसकर्मी की नागवार छवि सामने आयी है  बाड़मेर के सदर थाना क्षेत्र में बेरीवाला तला गांव में एक पुलिसकर्मी पर गर्भवती महिला ने उसके साथ धक्का-मुक्की और मारपीट करने का आरोप लगाया है।


पीड़िता ने बताया कि सदर थाना पुलिस की टीम किसी मामले में जांच करने गांव आई थी, जहां बिना किसी वजह के उसके पति शेराराम को हिरासत में ले लिया  जब वह पुलिसकर्मियों से कारण पूछने पुलिस के गाड़ी के पास पहुंची तो पुलिसकर्मियों ने उसे ही गाड़ी में बैठा लिया और फिर उसके साथ धक्का-मुक्की करके गाङी से नीचे गिरा दिया।


इसके बाद पीड़िता ने महिला थाने में मामला दर्ज करवाया गया  पीङिता ने आरोप लगाया कि वह 4 महीने से गर्भवती है और पुलिस की धक्का मुक्की के के कारण उसकी तबीयत खराब हो गई ,बाड़मेर के राजकीय अस्पताल में भर्ती होकर उसने अपना इलाज करवाया  राजस्थान में भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर बुधवार को 4,213 हो गया, जिसमें से 117 लोगों की मौत हो चुकी है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न