प्रयागराज  में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगो की संख्या पहुँची  25


 


प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग), वैश्विक बीमारी बन चुकी कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या थमने के बजाय बढ़ती जा रही है, गुरुवार को जांच के बाद 5 नए मरीज सामने आए हैं,  इसमें चार मरीज एक ही परिवार के हैं जिसमें पति पत्नी व दो बच्चे शामिल हैं।
 


यह सभी बुधवार को मुंबई से यहां आए थे, इन लोगों को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यह सराय इनायत क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले हैं, इसी तरह पांचवां मरीज झूंसी इलाके का  रहने वाला है। यह युवक मुंबई से लौटा है इसे भी एसआरएन में ही भर्ती कराया गया था, कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों की संख्या को देख स्वास्थ विभाग भी परेशान हैं इसकी पुष्टि नोडल अधिकारी डॉ ऋषि सहाय ने की है,  इन  मरीजों को कुल 25 पॉजिटिव मरीज जनपद में मिल चुके हैं।


इन दिनों एसआरएन अस्पताल की कोरोना ओपीडी में बड़ी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं। यहां आने वालों में अधिकांश मुंबई, दिल्ली समेत अन्य शहरों से आए हैं। बुधवार को पांच कोरोना संक्रमित एसआरएन में भर्ती कराए गए हैं। इनमें कोरोना के लक्षण होने पर सैंपल लिया गया। सरायइनायत क्षेत्र का युवक मुंबई में रहता था।


वह बुधवार को पत्नी और दो बच्चों को लेकर एसआरएन अस्पताल पहुंचा। यहां डॉक्टरों ने लक्षण पूछे तो पता चला कि चारों को खांसी व जुकाम है। इन चारों को कोरोना संदिग्ध वार्ड में भर्ती कर सैंपल लिया गया। इसी तरह एक संदिग्ध मरीज प्रतापगढ़ से आया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न