पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष तलत अजीम, की मौजूदगी में अजय लल्लू को रिहा, किये जाने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने किया उपवास
कौशाम्बी,(स्वतंत्र प्रयाग )भाजपा सरकार में गरीब प्रवासी मजदूरों की मदद, करना भाजपा सरकार को अखर रहा है ।
गरीब प्रवासी मजदूरों की मदद करने वाले कांग्रेस, नेता को भाजपा सरकार ने जेल भेज दिया है ,जिसका जमकर बिरोध हो रहा है ।
भाजपा सरकार इस कदर गरीब बिरोधी होगी, इसकी कल्पना नही की जा सकती, अब भाजपा सरकार का चेहरा बेनकाब हो चुका है ,और जनता समय आने पर भाजपा को जवाव देगी ,उक्त बातें कांग्रेस के पूर्ब जिलाध्यक्ष ,तलत अजीम ने कही है।
कांग्रेस पार्टी के कैम्प कार्यालय कसेन्दा, में पूर्व जिलाध्यक्ष व विधानसभा ,चायल से प्रत्यासी रहे, तलत अज़ीम ,के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हुजूम ने उपवास कर, भाजपा सरकार को चेतावनी दी है ,कि यदि अपने तुगलकी फरमान को भाजपा सरकार ने वापस नही लिया ,तो आमजनता के साथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का हुजूम भाजपा सरकार की ईंट से ईंट बजा देगा ।
गरीब प्रवासी मजदूरों ,के मुसीबत के समय मदद को हाथ बढ़ाने वाले कांग्रेस, के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार ,लल्लू ,की गिरफ्तारी कर के भाजपा सरकार ने तानाशाही का परिचय दिया है।
भाजपा सरकार के इस कारनामे का जवाब समय आने पर जनता जरूर देगी ,सरकार के इस तानाशाही निर्णय के खिलाफ एक दिवसीय उपवास कांग्रेस द्वारा रखा गया ,तथा प्रदेश सरकार से अजय, लल्लू को रिहा करने की मांग की गई है ।
इस मौके पर पूर्ब जिलाध्यक्ष तलत अज़ीम, ने कहा कि क्या गरीब मज़दूर जो दूर- दूर तक पैदल अपने घर जा रहे हैं, उनकी मदद करना जुर्म है ।
उन्होंने पूरे सोशलडिस्टेंसिग, का पालन करते हुए ,प्रदेश सरकार की इस कार्रवाई की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए ,जल्द से जल्द अजय , एवं लल्लू ,को रिहा करने की मांग की गई ।
इस मौके पर सुखलाल यादव,इसरार अहमद, विवेक गौतम,सम्भू कुशवाहा,राम प्रकाश,इस्माइल,अज़हर लइक सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें