मेरे कप्तानी कैरियर का मीठा एहसास है टेस्ट सीरीज की जीत : दिमिथ करुणारत्ने
कोलंबो,(स्वतंत्र प्रयाग) श्रीलंकाई टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट टीम के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत को अपने कप्तानी करियर का सबसे यादगार क्षण बताया है वर्ष 2019 में, श्रीलंका ने दो मैचों की श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका को 2-0 से हराया था।
इसके अलावा, करुणारत्ने ने अपनी पहली टेस्ट कैप और मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ 2019 आईसीसी विश्व कप में मिली जीत को भी अविस्मरणीय बताया विश्व कप में श्रीलंका ने इंग्लैंड को 20 रन से हरा दिया था श्रीलंका क्रिकेट की आधिकारिक वेबसाइट ने करुणारत्ने के हवाले से कहा, "मेरा पहला टेस्ट कैप, पहला टेस्ट शतक और विश्व कप में मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत करियर की यादगार पल हैं।
हालांकि करियर का सबसे बेहतरीन क्षण अपनी कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका को दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 2-0 से हराना रहा है " 66 टेस्ट मैचों में 4,524 रन बनाने वाले करुणारत्ने ने कहा कि खेल का सबसे लंबा प्रारूप उनके लिए बेहतर है और वह पचास से अधिक औसत हासिल करने की कोशिश करेंगे साथ ही उनका लक्ष्य टेस्ट क्रिकेट में 25 शतक लगाने का है।
श्रीलंका हालिया रैंकिंग में टेस्ट में पांचवें और एकदिनी में आठवें नबंर पर है करुणारत्ने ने कहा, “रैंकिंग काफी अहम है मुझे लगता है कि श्रीलंका को वनडे और टेस्ट दोनों में शीर्ष-4 में होना चाहिए इसका अंतत: यह मतलब होगा कि आप कम से कम सेमीफाइनल में हैं और अंतिम लक्ष्य पहुंचने से बस दो कदम दूर हैं उसके बाद हो सकता है कि आप बेहतर करें और विश्वकप विजेता बन जाए “।
32 साल के करुणारत्ने हालिया समय में टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल सलामी बल्लेबाजों में से एक रहे हैं उन्होंने वर्ष 2018 की शुरुआत से 40.96 के औसत से 1,352 रन बनाए हैं इस दौरान सलामी बल्लेबाजों में केवल टॉम लाथम ने ही उनसे बेहतर प्रदर्शन किया है करुणारत्ने ने 66 टेस्ट मैचों में नौ शतक और 24 अर्धशतक जड़े हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें