महाराष्ट्र से बस्ती आए 8 लोग पॉजिटिव ,यूपी में 2328 पॉजिटिव 42 की मौत



लखनऊ,(स्वतंत्र प्रयाग)देशभर से अपने प्रदेश के लोगों को वापस बुलाकर उन्हें मेडिकल कराने के बाद ही उनके घर के लिए भेजा जा रहा है, ऐसे मे उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले मे महाराष्ट्र से आए कुछ मजदूरों मे कोरोना पॉज़िटिव मिला है  बस्ती मे ऐसे 8 लोग सामने आए हैं।


जो पॉज़िटिव पाए गए हैं, जिसके बाद प्रशासन ने उन्हें हॉस्पिटल मे एडमिट कराते हुए इलाज़ शुरू कर दिया है  2 मई दोपहर 1 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार पूरे प्रदेश भर मे 2,328 पॉज़िटिव पाए गए हैं, जिनमे से 42 मर चुके हैं वहीं यूपी मे आगरा, लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद सबसे गंभीर जिलों मे शामिल हैं। 


महाराष्ट्र से बस्ती आए ये लोग वहाँ बतौर लेबर का काम करते थे, अब तक महाराष्ट्र से आये 8 लोगों में हुई कोरोना की पुष्टि, इन सभी को हर्रैया सीएचसी में रखा गया है बस्ती जनपद में अब 17 कोरोना के एक्टिव केस हैं।


उत्तर प्रदेश के प्रमुख जिलों मे लखनऊ 214 पॉज़िटिव मे से 1 की मौत, आगरा 497 पॉज़िटिव मे से 14 मरे, कानपुर नगर 222 पॉज़िटिव मे से 4 की मौत हुई है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न