महाराष्ट्र सरकार ने  केंद्र सरकार से राज्य में सीएपीएफ की तैनाती के लिए किया मांग



मुंबई,(स्वतंत्र प्रयाग), महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि राज्य सरकार ने केंद्र से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 20 कंपनियां तैनात करने का आग्रह किया है, ताकि लॉकडाउन के दौरान लगातार ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को राहत दी जा सके  देशमुख ने कहा कि पुलिसकर्मी राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए दिन-रात सेवाएं दे रहे हैं  कई पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।


उन्हें ठीक होने के लिए आराम करने की जरूरत है मंत्री ने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश में कहा, ‘हमारी चिंताओं में ईद भी शामिल है, जिस दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने की जरूरत है  इसलिए, हमने राज्य में सीएपीएफ की 20 कंपनियों को तैनात करने के लिए केंद्र से आग्रह किया है।


एक कंपनी में करीब 100 जवान होते हैं ’ सीएपीएफ की 32 कंपनियां राज्य में पहले से ही तैनात हैं मुंबई में एक कोरोना संक्रमित सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) की मौत हो गई ज्ञात हो कि अब तक कोरोना संक्रमण के कारण मुंबई पुलिस के आठ कर्मियों की मौत हो चुकी है।


एएसआई सेवरी थाने में तैनात थे और कोरोना टेस्‍ट के बाद उनका इलाज चल रहा था इससे पहले मुंबई पुलिस ने रविवार को विनोबा भावे नगर पुलिस स्टेशन से जुड़े सहायक उप-निरीक्षक की मौत ASI सुनील दत्तात्रे कलगुत्कर की भी सूचना दी थी।


महाराष्ट्र पुलिस के अनुसार राज्‍य में 786 पुलिसकर्मियों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि की जा चुकी है, जिनमें से 703 सक्रिय है इनका इलाज विभिन्‍न कोविड 19 अस्‍पतालों में फिलहाल चल रहा है  इसके अलावा अब तक 76 मरीज ठीक हो चुके हैं  महाराष्‍ट्र देश में कोरोना संक्रमण के मामले में पूरे देश में नंबर एक है राज्य में संक्रमितों की संख्या 25,922 हो गई है।


अब तक 975 लोगों की मौत भी हुई है  महाराष्ट्र में एक दिन में रिकॉर्ड 1,495 नए मामले सामने आए हैं इनमें एशिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी माने जाने वाली मुंबई की धारावी बस्ती में 66 नए मामले शामिल हैं धारावी में अब तक एक हजार से ज्यादा संक्रमित पाए गए हैं और 40 लोगों की मौत हुई है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न