लॉकडाउन की डियूटी निभाने के बाद महिला पुलिस कर्मी सिल रही है मास्क और दास्ताने , हो रही सराहना
विदिशा/भोपाल,( स्वतंत्र प्रयाग) एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना से संघर्ष कर रहा है पुलिस के जवान तथा योद्धा अपने अपने फर्ज निभाने में लगे है। वही मध्यप्रदेश के विदिशा जिले की दो महिला आरक्षक डियूटी भी कर रही है साथ साथ पुलिस लाइन में मास्क तथा दास्ताने बना रही है जो काविले तारीफ है ।
एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना जैसी बीमारी से जूझ रहा है पुलिस कर्मी स्वास्थ्य कर्मी सभी अपने जी जान से सेवा भाव मे लगे है पुलिस अपनी डियूटी बड़ी मुस्तैदी से निभा रही है, वही दूसरी तरफ विदिशा जिले में तैनात दो महिला पुलिस कर्मी डियूटी करने के साथ साथ पुलिस लाइन में जा कर मास्क तथा दास्ताने सील रही है।
तथा उसको उन्ही पुलिस कर्मियो को उपलब्ध करवा रही है जो कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में अपनी डियूटी कर रहे है। विदिशा जनपद में पुलिस लाइन में पदस्थ दो महिला आरक्षक सोनम और मोनिका इस समय दोनों अपनी डियूटी को बखूबी निभा रही है ।
इनकी चारो तरफ प्रसंशा हो रही है कि डियूटी के साथ मास्क दास्ताने बना कर पुलिस और पुलिस अधिकारियो को प्रयोग करने के लिए दे रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें