लॉक डाउन की वजह से बाहर दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को वापस बुलाने के लिए जारी की गई लिंक वेबसाइट


कौशाम्बी,(स्वतंत्र प्रयाग)सांसद विनोद सोनकर ने कहा है,कि यदि कौशाम्बी लोकसभा के जनपद कौशाम्बी एवं प्रतापगढ़ के कुण्डा तहसील क्षेत्र के रहने वाले है ,और लॉक डाउन की वजह से उत्तर प्रदेश से बाहर किसी अन्य प्रदेश मे फंसे है ,तथा आप लोग घर वापस आना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है और हर सम्भव मदद कर बाहर फॅसे लोगो को वापस बुलाया जाएगा।


उन्होंने कहा कि बाहर फॅसे लोग कृपया नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके अपना पूर्ण विवरण भरे जिससे बाहर फॅसे लोगो की मदद कर उन्हें वापस बुलाया जा सके।
 सांसद के प्रतिनिधि ने कहा कि वेवसाईट लिंक में जानकारी देने के बाद आप लोगो की पूरी जानकारी सांसद विनोद सोनकर को  मिल जाएगी और उनके माध्यम से मुख्यमंत्री तक इसको भेज कर बाहर फॅसे लोगो को शीघ्र वापस लाया जाएगा।
 सांसद ने कहा कि तब तक बाहर फॅसे लोग धैर्य और संयम का पालन करे। 


वेवसाइट लिंक
https://forms.gle/h7HLCx3DqQSSuegH6


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न