लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर वाहन ,किया जाएगा  सीज


कौशाम्बी,(स्वतंत्र प्रयाग )कोरोना वायरस एवं लाँकडाउन का पालन कराने के लिए ,पुलिस प्रशासन तत्पर है। 


लेकिन कुछ वाहन चालक इस महामारी का उल्लंघन कर वाहन सरपट दौड़ाते हैं। 


शहजादपुर चौकी इंचार्ज राजीव नारायण सिंह ,अपने पुलिस बल के साथ हाईवे मार्ग पर, शहजादपुर के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। 


इस समय वाहन चालक लॉक डाउन का पालन करते हुए, वाहन नहीं चला रहे थे,वाहनों की चेकिंग के दौरान चौकी इंचार्ज ने कई वाहनों का चालान कर, समन शुल्क वसूल किया ।


वहीं पर वाहन चालकों द्वारा माँक्स ,का प्रयोग न करने पर कई लोगों से अर्थदंड लगभग 28 सौ रुपये ,वसूल किया गया , और 
 छ:चालान काटे गये ,उन्होंने लोगों का आह्वान कराते हुए ,कहा की  वास्विक महामारी से बचने के लिए माक्स का लगाना बहुत आवश्यक है।


 वहीं पर सभी  लोगों को हिदायत देकर माक्स लगाने की चेतावनी दी गई ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न