क्वॉरेंटाइन सेंटर का सांसद विनोद सोनकर ने किया औचक निरीक्षण


कौशाम्बी,(स्वतंत्र प्रयाग )आश्रम पद्धति विद्यालय कोइलहा क्वारेंटीन सेंटर का,  सांसद विनोद सोनकर ने  कौशाम्बी का  औचक निरीक्षण किया।


 क्वॉरेंटाइन के बाद दिए जाने वाले किट का माप कराया गया।
 साथ ही दिए जाने वाले कीट की सामग्री की जांच सही पाए जाने, पर सांसद ने  संतोष व्यक्त किया ।
 बृहस्पतिवार को कौशाम्बी मे सांसद ,विनोद सोनकर कोइलहा स्थित आश्रम पद्धति विद्यालय में अचानक पहुंच गए, और वहां पर क्वॉरेंटाइन प्रवासी मजदूरों का हालचाल लिया ।
साथ ही क्वॉरेंटाइन सेंटर से जाते समय लोगों को दिए जाने वाले कीट का सही तरीके से माप कराया।
 उसमें दिए जाने वाले सामान की जांच भी कराई गई जिसमें कोई खामियां ना होने पर संतोष व्यक्त करते हुए, उन्होंने क्वॉरेंटाइन हुए लोगों से कहा कि इस वैश्विक महामारी कोरोना से बचने के लिए शारीरिक दूरी के साथ-साथ घर पहुंचने पर होम क्वॉरेंटाइन होकर अपने परिवार को सुरक्षित करें, जिससे यह बीमारी अधिक लोगों तक में अपना पैर ना पसार सके ।


इस मौके पर कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष अमरनाथ मौर्य मंझनपुर विधायक लाल बहादुर विजय आदि लोग मौजूद रहें।


 उक्त आशय की जानकारी सांसद मीडिया प्रभारी राजेंद्र प्रसाद ने  दी है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न