क्रिकेट के मैदान पर लौटने का और इंतजार नही कर सकती स्मृति मंधाना



नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग) कोरोनावायरस महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के कारण देश विदेश की खेल प्रतियोगिताएं रूक गई हैं और सभी खिलाड़ी इस समय अपने-अपने घरों में हैं इस दौरान कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो खेल को काफी मिस कर रहे हैं  इन्ही खिलाड़ियों सें से एक हैं, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना।


मंधाना ने शुक्रवार को कहा है कि वह क्रिकेट को काफी मिस कर रही हैं और अपनी टीम की साथियों के साथ मैदान पर उतरने का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं  मंधाना ने कहा कि वह क्रिकेट को काफी मिस कर रही हैं और जैसी ही सामान्य स्थिति होती है वह मैदान पर लौटना चाहेंगी उन्होंने कहा कि वह अपनी टीम के साथियों के साथ मैदान पर लौटने का अधिक इंतजार नहीं कर सकतीं।


मंधाना ने सोशल साइट इंस्टाग्राम पर लिखा, हम इतने लंबे समय से टूर कर रहे हैं लेकिन हमने कभी नहीं सोचा था कि हम लोगों की इतनी शानदार यादें होंगी  ये सब हमारे जीवन का एक अंग बन चुका है, इसलिए मैं मैदान पर अपनी टीम की साथियों के साथ वापसी करने का अधिक इंतजार नहीं कर सकती।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न