कोरोना से मरने वालों में मुम्बई टॉप पर , ठाणे में अब तक 843 लोग पॉजिटिव
मुंबई,(स्वतंत्र प्रयाग) देशभर मे कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र मे हैं, मुंबई मे कोरोना से मरने वालों की संख्या लगातार बढ्ने के बाद दूसरे नंबर पर जिला ठाणे लगातार बना हुआ है, ठानें मे आज नए 47 कोरोना संक्रमित आ गए हैं अब तक ठाणे में मिले संक्रमित की संख्या 843 हो गई है जबकि आज ठाणे में कोरोना संक्रमण से तीन लोगों की मौत हो गई है ठाणे में अब तक कोराना के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 37 पर पहुंच गई है।
ठाणे महानगरपालिका जनसंपर्क विभाग के प्रमुख एवं उपायुक्त संदीप मालवी ने आज शाम 7:00 बजे तक की प्राप्त जानकारी देते हुए बताया कि, ठाणे में जहां एक और नए, नए मरीजों की तादाद बढ़ रही है ,तो दूसरी ओर कोरो ना से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ रही है।
ठाणे मनपा के संदीप मालवीय ने यह भी बताया कि अब तक स्वस्थ होकर घर जाने वाले लोगों का प्रतिशत 28 हो गया है कुछ दिन पूर्व यह प्रतिशत अनुपात गिरकर 18 तक आ गया था अब यह एक अच्छे संकेत हैं ठाणे में आज ही उपचार के बाद 8 लोगों को उनके घर छोड़ा गया है अब तक 239 लोग पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं।
जबकि ठाणे शहर में 567 कोरो ना बाधित लोगों का उपचार किया जा रहा है 12 मई मंगलवार तक घरेलू एकांतवास में रखे गए लोगों की संख्या 7हजार 241थी इसी तरह 14 दिन का निरीक्षण का अवधि पूर्ण करने वाले लोगों की संख्या 5,245 हो गई है।
इस समय ठाणे महानगरपालिका के प्रशासन के अधीनस्थ अस्पतालों में कूल बिस्तर की संख्या 2,294 है ठाणे महानगरपालिका के पास एकाकी किए गए बिस्तरों की कुल संख्या 2,242की है, ठाणे मनपा ने अब तक 8,573लोगों के खून का सेंपल (नमूने ) भेजा थे ,जिसमें से कल मंगलवार तक 8 हजार 267 लोगों की परीक्षण रिपोर्ट मिले गई है।
ठाणे में को आज नए 47 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं उनमें, कलवा के 3, मुंब्रा के 2,नौपाड़ा कोपरी कालोनी के तीन , रावडी से दो, खोपट से दो , इंदिरा नगर किशन नगर लोकमान्य नगर रामनगर महा गिरी , बिटवा सावरकर नगर और अंबिका नगर से भी संक्रमित मरीज पाए गए हैं उल्लेखनीय है कि कल मंगलवार को मुंब्रा में एक ही इमारत से 23 कोरो ना संक्रमित मरीज पाए गए थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें