कोरोना से बचाव के लिए पहने मास्क , शोसल डिस्टेंसिंग का करे पालन
हेल्थडेस्क, (स्वतंत्र प्रयाग), कोरोना वायरस बीमारी का बचाव ही सबसे अच्छा उपचार है प्रदेश ही नही देश भर में अब मास्क पहनना सरकार ने जरूरी कर दिया है।
इसलिए मास्क पहनने से किसी भी व्यक्ति द्वारा संक्रमण नही फैलेगा ,कोविड 19 बीमारी से पूरा विश्व प्रभावित है भारत मे सरकार के प्रयासः से कोरोना जैसी बीमारी पर काबू है। सरकार कोरोना को हराना है भारत को जिताना है कि तर्ज पर पूरी तरह प्रतिबद्ध है ।
इसको देखते हुए लॉकडाउन का पालन करते हुए सभी प्रदेश वासी मास्क पहने इसको पहनने से किसी व्यक्ति के खांसने छीकने से थूकने आदि के कारण उड़ने वाली छोटी से छोटी बूंदे हमारे नाक मुह में न जा सकेगी क्योकि संक्रमण इसी से हो सकता है।
मास्क लगाने से संक्रमण से पूरी तरह से बचा जा सकता है इसके साथ साथ हमारे खुद के हाँथ जिससे संक्रमण का खतरा है कई शरीर के अंगों को छूते है इससे भी संक्रमण का भारी खतरा है। इस कारण हम अपने मुह हाँथ छूने के कारण संक्रमण से बचाव के लिए सेनिटाइजर का प्रयोग करे।
अगर जहाँ भी हो अपने पास साबुन शैम्पू साथ रखे बार बार हाँथ को धोते रहे जिससे संक्रमित होने की संभावना ही न पैदा हो अगर संक्रमण एक ब्यक्ति के ऊपर हुआ तो परिवार में किसी को भी हो सकता है।
संक्रमण किसी को पहचानता थोड़ी है माँ बाप भाई बहन किसी को भी हो सकता है इसलिए आप खुद संक्रमण से बचे शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करे जिससे आपके आस पास कहि संक्रमण न फैलाने पाए।
इस लिए मास्क पहने सुरक्षित रहे हाँथ धोते रहे दूसरे को भी सुरक्षित रहने दे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें