कभी नही सोच था कि अनुष्का के साथ इतना समय ब्यतीत करूंगा: कोहली



मुंबई,(स्वतंत्र प्रयाग)भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि कोविड-19 के कारण लागू लॉकडाउन ने उन्हें पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ समय बिताने का मौका दिया है  कोहली अक्सर क्रिकेट टीम के साथ दौरे पर रहते हैं, वहीं अनुष्का फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त रहती हैं।


  कोविड-19 ने हालांकि दोनों को यह मौका दिया कि वे ज्यादा से ज्यादा समय एक दूसरे के साथ बिता सकें स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में कोहली ने कहा कि उन्होंने और उनकी पत्नी ने कभी नहीं सोचा था कि वह एक दूसरे के साथ इतना लंबा वक्त एक साथ बिता पाएंगे।



कोहली ने कहा, “हम एक दूसरे को काफी लंबे समय से जानते हैं और ईमानदारी से कहूं तो हमने इतना लंबा समय पहले कभी एक साथ नहीं बिताया आमतौर पर मैं टूर पर रहता हूं और अनुष्का काम करती हैं  मैं उनसे मिलने जाता हूं  और, वो मुंबई में काम कर रही होती हैं।


तो उन दिनों घर पर रहता हूं ” उन्होंने कहा, “कुछ न कुछ होता रहता है दोनों में से कोई न कोई काम कर ही रहा होता है, लेकिन यह ऐसा समय है जब हम दोनों हर दिन एक दूसरे के साथ हैं और यह बहुत शानदार है  हमने कभी नहीं सोचा था कि हम एक दूसरे के साथ इस तरह समय बिता पाएंगे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न