डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया हुआ 14 पैसे मजबूत
मुंबई (स्वतंत्र प्रयाग न्यूज): दुनिया की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर पर बने दबाव से मिले समर्थन के बल पर अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में शुक्रवार को रुपया 14 पैसे मजबूत होकर 75.62 रुपये प्रति डॉलर पर रहा।
पिछले दिवस रुपया 75.76 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था।रुपया आज पाँच पैसे की मजबूती लेकर 75.71 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और यही इसका दिवस का निचला स्तर भी रहा। इस दौरान रुपया 75.48 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। अंत में यह पिछले दिवस की तुलना में 14 पैसे चढ़कर 75.62 रुपये प्रति डॉलर पर रहा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें