डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया हुआ 14 पैसे मजबूत


मुंबई (स्वतंत्र प्रयाग न्यूज): दुनिया की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर पर बने दबाव से मिले समर्थन के बल पर अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में शुक्रवार को रुपया 14 पैसे मजबूत होकर 75.62 रुपये प्रति डॉलर पर रहा।


पिछले दिवस रुपया 75.76 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था।रुपया आज पाँच पैसे की मजबूती लेकर 75.71 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और यही इसका दिवस का निचला स्तर भी रहा। इस दौरान रुपया 75.48 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। अंत में यह पिछले दिवस की तुलना में 14 पैसे चढ़कर 75.62 रुपये प्रति डॉलर पर रहा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न