देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, हरियाणा-यूपी ने किए बॉर्डर सील
नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग न्यूज) : दिल्ली में कोरोना मरीजों की बढ़ती कोरोना मरीजों की संख्या पड़ोसी राज्यों के लिए खौफ की वजह बनती जा रही है। राजधानी दिल्ली में 24 घंटे में 1024 नए केस सामने आए हैं, जो एक दिन में सबसे ज्यादा है। इसी के साथ राजधानी में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 16 हजार 281 हो गई है।
पॉजिटिव मरीजों के मामले में दिल्ली अब देश में तीसरे स्थान पर है। पड़ोसी राज्यों ने हरियाणा और उत्तर प्रदेश बॉर्डर सील कर दिए हैं। इन राज्यों को डर है कि दिल्ली उनके शहरों नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में कोरोना को बढ़ा देगी।
बॉर्डर सील होने से दिल्ली-एनसीआर में काम करने वाले लोग बेहाल हैं। नोएडा, गाजियाबाद के बाद शुक्रवार को बदरपुर और गुरुग्राम बॉर्डर पर भारी जमा लगा। दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को लेकर शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में मरीज बढ़ रहे हैं, लेकिन यहां मरीज ठीक भी हो रहे हैं। करीब 50 फीसदी लोग ठीक हो रहे हैं।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि ये देखा जा रहा है कि 80 फीसदी लोग घर पर रहकर ही ठीक हो रहे हैं, ऐसे में लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। डिप्टी सीएम बोले कि अगर खांसी, बुखार है और कोरोना का लक्षण नहीं है, तो अस्पताल आने की जरूरत नहीं है आप घर पर ही एक अलग कमरे में रह सकते हैं और ध्यान रख सकते हैं।
वहीं, स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन बताया कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक कुल 17386 केस आए हैं। इनमें 1106 नए केस आए हैं, जबकि अब तक 7846 मरीज पूरी तरह ठीक भी हो चुके हैं। इनमें 351 मरीजों को गुरुवार को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया था। राजधानी में कुल 398 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के दफ्तर में शुक्रवार को चार कोरोना वायरस के केस सामने आए हैं।
यहां दफ्तर में काम करने वाले चार स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जो चार लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें से तीन क्लर्क से जुड़ा काम करते हैं और एक व्यक्ति सफाईकर्मी है। इसके बाद अब LG दफ्तर में काम करने वाले सभी कर्मचारियों का कोरोना वायरस टेस्ट करवाया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें